क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर से टकराई BMW कार

News Desk
1 Min Read
#image_title

रुड़की: मंगलौर कोतवाली (Mangalore Kotwali) क्षेत्र के नारसन में शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार अचानक डिवाइडर (Divider) से टकरा गई जिस कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और Rishabh Pant गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर से टकराई BMW कार- Cricketer Rishabh Pant seriously injured in road accident, BMW car collided with divider

ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल

ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली से Roorkee के डेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नारसन पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकरा गई।

ऋषभ पंत

- Advertisement -
sikkim-ad

हादसे में पंत की कार में आग लग गई और काफी हद तक कार जल गई। गंभीर रूप से घायल पंत को गाड़ी से किसी तरह निकाला गया।

पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) के बाद उन्हें दूसरी जगह रेफर किया गया है।

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर से टकराई BMW कार- Cricketer Rishabh Pant seriously injured in road accident, BMW car collided with divider

Share This Article