धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र के बेनीडीह गांव के समीप शनिवार की रात लगभग 12.15 बजे कुछ अपराधियों ने BCCL कर्मचारी सुधीर मांझी के साथ मारपीट की और उसके पास से 2500 रुपए नकद और बाइक छीन (Robbery) फरार हो गए।
घटना के बाद वह किसी तरह पैदल चलकर वापस खदान के हाजिरी घर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने साइड इंचार्ज और अन्य कर्मियों (Side Incharge and Other Personnel) को दी। जिसके बाद कर्मियों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं रविवार को घटना की लिखित शिकायत (Written Complaint) बरोरा पुलिस को दी गई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।