रांची: CRPF IG अमित कुमार और IG अभियान एवी होमकर ने रांची के सीआरपीएफ मुख्यालय (CRPF Headquarters) में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश भी दिये।
बुधवार को CRPF IG अमित कुमार और IG अभियान एवी होमकर (IG Campaign AV Homkar) ने चतरा और लातेहार एसपी, सीआरपीएफ समादेष्टा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ नक्सल मामले को लेकर समीक्षा बैठक की।
भाकपा माओवादियों की ओर से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने और बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई।
बैठक में कई पुलिस अधिकारी शामिल थे
बैठक में भाकपा माओवादी के खिलाफ रणनीति के तहत सघन अभियान चलाने, कुर्की जब्ती गिरफ्तारी की कार्रवाई किये जाने पर चर्चा हुई।
बैठक में DIG STF अनूप बिरथरे, चतरा SP राकेश रंजन, लातेहार एसपी अंजनी अंजन, CRPF के अधिकारी, SDPO, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।