कच्चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में आज कुछ गिरावट है।

ब्रेंट क्रूड का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.29 डॉलर यानी 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 0.37 डॉलर यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 68.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Share This Article