नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET पंजीकरण 2021 की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 25 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार CTET की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।
पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2021 थी, जिसको बढ़ाकर 25 अक्टूबर, 2021 कर दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
इस तरह करें आवेदन
Step:1 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं।
Step: 2 एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना विवरण दर्ज करना शुरू करना होगा।
Step: 3 दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Step: 4 विवरण जमा करें।
परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा।
दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए परीक्षा शुल्क तय की गई है। वहीं एससी, एसटी व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए एक पेपर के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए शुल्क तय किया गया है।
16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक होगा एग्जाम
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 तक की गई है। हालांकि सीटीईटी परीक्षा तिथि में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी मोड में सीटीईटी के 15 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
पहली बार Online Mode में होगी परीक्षा
CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का पहली बार ऑनलाइन मोड पर आयोजन किया जाएगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी।परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सीटेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
Exam Center में कर सकते है बदलाव
सीबीएसई ने नोटिस में बताया है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लेह में एक और परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो पहले आवेदन कर चुके हैं और अब अपनी परीक्षा केंद्र शहर की डिटेल में बदलाव करना चाहते हैं, वह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 के बीच ऐसा कर सकेंगे।
ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
नोटिस में कहा गया है, ‘नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन, नई दिल्ली (एनसीटीई) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता शर्तों के मुताबिक 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्ष इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स वाले अभ्यर्थी भी सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।