झारखंड

झारखंड हाई कोर्ट के वकील से चार लाख रुपये की साइबर ठगी

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ता अशोक यादव के Account से Cyber अपराधियों ने चार लाख रुपये की ठगी की है। अधिवक्ता अशोक यादव ने Cyber Police Station में मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने झांसे में लेकर उनसे OTP मांगी और दो-दो लाख रुपये की निकासी कर ली। ठगों ने अधिवक्ता का मकान किराए पर लेने के लिए झांसा दिया था। अशोक यादव HC में सरकारी अधिवक्ता के रूप में पदस्थापित हैं।

जज की प्रोफ़ाइल Photo लगा कर Cyber ठगी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले JHC के एक जज की प्रोफ़ाइल Photo लगा कर भी Cyber ठगी की कोशिश की गई थी।

इसकी शिकायत मिलने पर Police ने तीन लोगों को गिरफ़्तारी किया था। स्टेट बार Council के अध्यक्ष के नाम पर भी साइबर ठगी की कोशिश की जा चुकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker