गुमला उपायुक्त की Fake ID से मैसेज भेज रहे साइबर ठग

Central Desk
1 Min Read

गुमला/रांची: गुमला डीसी सुशांत गौरव (DC Sushant Gaurav) का Fake ID साइबर अपराधियों ने बनाया है।

जानकारी मिलते ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिकारियों समेत आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने Mobile Number जारी किया है, जिसके माध्यम से अधिकारी और लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है।

ग्रुप के माध्यम से Message भेजकर ठगी का प्रयास

साइबर अपराधियों ने गुमला DC सुशांत गौरव के नाम और Photo के साथ फेक व्हाटसएप ग्रुप (Fake Whatsapp Group) बनाया है। ग्रुप के माध्यम से Message भेजकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है।

विभाग ने अधिकारियों एवं आमलोगों के लिए सूचना जारी किया है कि सावधान। DC गुमला सुशांत गौरव के नाम तथा फोटो का उपयोग कर फेक Whatsapp Account बनाकर आमजनों तथा अधिकारियों को मैसेज भेजे जा रहे हैं।

Share This Article