देवघर: देवघर आए कोलकाता के मशहूर सर्जन डॉ स्वरूप चटर्जी साइबर अपराधियों के शिकार बन गए। साइबर अपराधियों ने डॉ स्वरूप को लाखों रुपए का चूना लगा दिया।
कोलकाता से देवघर के सत्संग आश्रम में हर वर्ष की भाँति अपनी सेवा देने आए सर्जन डॉ स्वरूप चटर्जी के एसबीआई खाते से 25 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया।
14 दिसम्बर को साइबर अपराधी ने एसबीआई के केवाईसी अधिकारी बन कर डॉक्टर स्वरूप चटर्जी से सारी जानकारी ले लिया।
साथ ही झाँसे में लेकर डॉक्टर से ओटीपी भी ले लिया। फिर साइबर क्रिमिनल ने बैंक खाते को हैक कर 15 दिसम्बर से 17 दिसंबर के बीच कई ट्रांजेक्शन के जरिये 25 लाख उड़ा लिए।
खाते में सिर्फ 99 रुपया छोड़ दिया। लेकिन डॉक्टर को इसका भनक तब लगी जब वह अपने खाते से पैसे निकालने गए। जब पैसे निकालने नजदीक के एटीएम गए तो खाते में 99 रूपया देख उनके होश उड़ गया।
फिर उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ।फिर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत देवघर के साइबर थाना को देकर उचित कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि डॉक्टर स्वरूप चटर्जी पिछले 13 नवंबर से अपनी सेवा सत्संग आश्रम में दे रहे थे।
वहीं एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉ स्वरूप चटर्जी ने साइबर ठगी की शिकायत साइबर थाने में की।
साथ ही कहा जल्द ही इस मामले में संलिप्त साइबर अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।