अमेरिका में चक्रवात, 18 लोगों की मौत, 5200 उड़ानें रद्द

News Desk
1 Min Read

वाशिंगटन: बर्फीला तूफान अमेरिका (America) पहुंच गया है। इस ‘बॉम्ब चक्रवात’ (‘Bomb Cyclone’) के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है। पूरे अमेरिका में बर्फबारी (Snowfall) हुई है।

सर्द हवा चल रही है। मौसम (Weather) के आक्रामक तेवर को देखते हुए शनिवार दोपहर तक 5200 उड़ानों को रद्द कर दिया गया ।

अमेरिका में तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी

कनाडा सीमा (Canada Border) के पास मोनटाना के हावरे (Havre, Montana) में तापमान शून्य से 39 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। विमान, रेल समेत परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं।

कई जगह बर्फ में वाहन फंसे हुए हैं। हजारों लोग हवाईअड्डों (Airports) पर फंसे हुए हैं। 20 करोड़ लोग यानी देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रही है।

पूरे अमेरिका (America) में तूफान को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। देश की ऊर्जा व्यवस्था चरमरा गई है। तूफान से ट्रांसमिशन लाइनों को क्षति हुई है। 20 लाख से अधिक घरों में बिजली गुल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article