चंडीगढ़ : ‘डाकू हसीना’ (Daku Hasina) के नाम से कुख्यात मनदीप कौर को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 10 जून को लुधियाना में हुई 8 करोड़ 49 लाख रुपये चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
दिलचस्प बात यह है कि यह 10 रुपये की एक फ्लेवर्ड ड्रिंक (फ्रूटी) (Flavored Drink (Fruity)) का जाल बिछाकर पुलिस ने मनदीप कौर और उसके पति को उस समय गिरफ्तार किया जब दोनों उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में ‘हेमकुंड साहिब’ (Hemkund Sahib) में मत्था टेकने पहुंचे थे।
मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह गिरफ्तार
हेमकुंड साहिब के पास मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
वे दरअसल अपराध को सफलतापूर्वक पूरा करने बाद मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे।
पुलिस ने इस दंपति के अलावा एक अन्य आरोपी गौरव को भी Punjab के गिद्दड़बाहा से पकड़ा।
मामले में अब तक Police ने आरोपी 12 लोगों में से 9 को गिरफ्तार कर लिया है। Police ने इस दंपति से 21 लाख रुपये भी बरामद किए है।
10 रुपये की Fruity से कैसे पकड़ी गई ‘डाकू हसीना’
पंजाब पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह की नेपाल (Nepal) भागने की योजना है।
लेकिन इससे पहले उनकी हरिद्वार, केदारनाथ (Kedarnath) और हेमकुंट साहिब सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने की योजना थी।
पुलिस की बनाए योजना में ऐसी फंसी डाकू हसीना
हालांकि, उत्तराखंड में सिख तीर्थस्थल (Sikh Pilgrimage) पर आने वाले भक्तों की भारी भीड़ के बीच उन दोनों की पहचान करना मुश्किल काम था।
इसलिए, पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त पेय सेवा आयोजित करने की योजना बनाई।
इसी दौरान आरोपी दंपति भी इस मुफ्त Fruity को लेने पहुंचे।
दोनों ने पकड़े नहीं जाने के लिए अपना चेहरा ढका हुआ था, हालांकि Drink को पीने के लिए उन्हें अपने चेहरे पर से कपड़ा हटाना पड़ा। बस, यहीं पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर ली।