पटना: Bihar के रोहतास जिले (Rohtas District) के सासाराम (Sasaram) के कोटा गांव (Kota Village) में तिलक समारोह में आई डांसर की हर्ष फायरिंग (Joy Firing) में गोली लगने से मौत हो गई।
घटना के बाद समारोह में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए मर्चुरी भिजवा दिया।
तिलक समारोह में डांस कर रही थी चांदनी
मिली जानकारी के अनुसार दरीगांव थाना (Darigaon Police Station) क्षेत्र के कोटा गांव में शनिवार की रात चंद्रदीप महतो के बेटे मुन्ना महतो का तिलक समारोह था। उसी तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के बेदा की रहने वाली डांसर चांदनी कुमारी को बुलाया गया था।
तिलक समारोह में चांदनी डांस कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायर किया। गोली चांदनी को लगी और वह नीचे गिर पड़ी। गोलीकांड (Shootout) के बाद समारोह में भगदड़ मच गई।
जिसके बाद तत्काल ही चांदनी को सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दरिगाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इसके बाद पुलिस ने सभी से पूछताछ की और केस दर्ज किया है। चांदनी के परिजन नंदू नटराज (Nandu Nataraj) का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी ने गोली चलाई जो चांदनी को लगी और उसकी मौत हो गई है।
वहीं, जब दरिगांव थाना पुलिस (Darigaon Thana Police) के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन लोगों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।