मुंबई: सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (Central Investigation Bureau) ने डीएचएफएल बैंक घोटाले में कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथी अजय नावंदर को गिरफ्तार किया है। CBI की टीम अजय नवंदर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े 34,000 करोड़ रुपये के डीएचएफएल बैंक घोटाले (DHFL Bank Scam) में CBI ने डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल वाधवान और धीरज वाधवान के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था।
देर रात अजय नवंदर को गिरफ्तार कर लिया
CBI ने पिछले हफ्ते सातारा जिले के महाबलेश्वर में आरोपित वाधवान बंधुओं के बंगले पर छा पेमारी की थी। उस वक्त CBI को कुछ महंगी पेंटिंग्स मिली थी। इसकी छानबीन के बाद अजय नवंदर का नाम सामने आया था।
इसके बाद CBI की टीम ने अजय नवंदर (Ajay Navandar) के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा था और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए थे। CBI की टीम ने मंगलवार देर रात अजय नवंदर को गिरफ्तार कर लिया।