हजारीबाग: DC नैंसी सहाय (DC Nancy Sahai) एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन (Manoj Ratan) चौथे ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि (Homage) दी।
दोनों अधिकारियों ने इस मौके पर जिलेवासियों को बधाई दी है। शु्क्रवार को डिस्ट्रिक बोर्ड (District Board) चौक स्थित बाबा भीमराव (Baba Bhimrao) की प्रतिमा पर दोनों अधिकारियों ने माल्यार्पण कर अपना सम्मान प्रकट किया।
बाबा साहब आंबेडकर का पूरा जीवन ही प्रेरणास्रोत
इस मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान के रचयिता ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ आंबेडकर (Dr Ambedkar) ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया है।
पुलिस अधीक्षक चौथे ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का पूरा जीवन ही प्रेरणास्रोत है। उनके विचारों, आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
मौके पर महापौर रोशनी तिर्की, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, DIG BSF, NDC डेविड बलिहार, सदर सीओ राजेश कुमार, JMM जिलाध्यक्ष शंभू लाल यादव सहित कई मौजूद थे।