धनबाद: अलकडीहा ओपी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटके युवक का शव (Dead Body) बरामद किया।
मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय आटा चक्की 4 नंबर भुइयां धौड़ा निवासी स्वर्गीय जगदीश भुइयां के पुत्र सूरज भुइया के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों (Local People) से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने सेठ कोठी गुड़गुड़या ओबी डंप पहाड़ के ऊपर जंगल के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
रामनवमी के लिए झरिया गया हुआ था परिवार
मामले में मृत युवक के चाचा ने बताया कि कल वे लोग राम नवमी (Ram Navami) पूजन के लिए झरिया (Jharia) गए थे और वहीं रुक गए।
सूरज भी वहीं पर था लेकिन आज सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि सूरज ने पहाड़ी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
स्थानीय लोगों ने अलकडीहा ओपी को भी मामले की सूचना दी।
जिसके बाद ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।