सरायकेला में 35 साल के युवक की मिली डेड बॉडी, पीठ पर गोली लगने का निशान

0
17
dead body
Advertisement

सरायकेला : 35 साल के एक युवक की डेड बॉडी (Dead Body) सरायकेला (Seraikela) में टेंटोपोसी के पास झापड़गुड़ा गांव में बुधवार की सुबह की सुबह दिल्ली।

मृतक की पीठ पर गोली लगने का निशान बताया जा रहा है।

इससे आशंका हो रही है कि कहीं और गोली मारकर लाश यहां फेंक दी गई है।

पुलिस आगे पड़ताल में जुट गई

सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस (Seraikela Police) मौके पर दल-बल के साथ पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस आगे पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।