लातेहार में NH-99 पर सड़क किनारे मिली मिली युवती की डेड बॉडी, हत्या की आशंका

0
21
crime
Advertisement

लातेहार: पुलिस पेट्रोलिंग (Police Patrolling) के दौरान NH 99 पर सड़क किनारे पुल के पास एक युवती की Dead Body  शुक्रवार की सुबह मिली है। मामला लातेहार जिला (Latehar District) की साल्वे पंचायत के बरनी गांव के समीप की है।

थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 18-20 वर्ष है।

कहीं और हत्या कर सड़क किनारे फेंकी गई है लाश

पुलिस के मुताबिक, Murder की घटना को कही और अंजाम देकर शव (Dead Body) को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिये भेज दिया है। घटना की जानकारी लड़की के परिजनों को दे दी गई है।