झारखंड

खूंटी में 72 घंटे बाद मिला जलप्रपात में डूबे युवक का शव

खूंटी: तोरपा प्रखंड (Torpa Block) के तपकरा थाना क्षेत्र स्थित पांडे पुडिंग जलप्रपात (Waterfall) में दोस्तों के साथ मछली मारने गये 19 वर्षीय युवक महेंद्र चीक बड़ाईक का शव 72 घंटे बाद शुक्रवार को घटनास्थल से पांच KM दूर पेरवाघाघ के उरी रेबेट के समीप मिला।

शव पांडेपुडिंग से बह कर पेरवाघाघ से नीचे तीन KM दूर में मिला। तपकरा Police ने Post-mortem के बाद शव को स्वजनों को सौंपा दिया।

लौटने के क्रम में दोपहर को नदी की गहराई में चला गया था

उल्लेखनीय है कि फ़टका पंचायत के लोहाजिमि डेरांग निवासी महेंद्र चीक बड़ाईक बुधवार को तीन दोस्तों संदीप गुड़िया, दीपक गुड़िया व सनिका गुड़िया के साथ पांडेपुडिंग के दूसरी छोर पर मछली पकड़ने गया था।

लौटने के क्रम में दोपहर को नदी की गहराई में चला गया था।

स्थानीय ग्रामीणों ने देर शाम तक उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को NDRF की टीम व जिला पुलिस बल पांडेपुडिंग में पांच घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया लेकिन शव नदी से नहीं निकला जा सका।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker