लातेहार: सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के बारियातू जागीर गांव (Bariatu Jagir Village) के मंडराहा जंगल में व्यक्ति का पेड़ से लटका शव (Dead Body) बरामद किया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय किशुन सिंह के रूप में हुई है।
वह सदर थाना क्षेत्र के डेमू ग्राम का रहने वाला था। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
आत्महत्या करने का रूप देने का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब ग्रामीण मंडराहा जंगल में अपने पशुओं को चराने गये तो उन्होंने एक पेड़ से व्यक्ति के शव को लटकता हुआ देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों व पंचायत के मुखिया को दी गयी।
वहीं Panchayat के समाजसेवी गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे। Villagers को आशंका है कि उसकी हत्या कर पेड़ से लटका कर आत्महत्या (Suicide) करने का रूप देने का प्रयास किया गया है।
मजदूरी करता था युवक
हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम (Post Mortem) रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है।