कोडरमा: शनिवार की सुबह कोडरमा (Koderma) के तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) क्षेत्र के रांची-पटना रोड के पास बंद पड़े मकान के बाहर एक अधेड़ की डेड बॉडी मिली है।
मृतक की पहचान भंडरवा (Bhandarwa) के 45 वर्षीय प्रदीप यादव के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद (Land Dispute) में प्रदीप की हत्या कर शव फेंक दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
सूचना मिलते ही तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) प्रभारी विनोद आनंद, SI पिंकी रानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन, कही 3 दिनों से लापता होने की बात
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक प्रदीप यादव की पत्नी, बच्चे समेत अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रदीप यादव ByPass Road में एक बॉडी गैरेज में मिस्त्री का काम करते थे।
वह पिछले 3 दिनों से लापता थे। परिजनों ने प्रदीप यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी। प्रदीप को दो बेटियां और एक बेटा है।