लातेहार: चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र के पास केदवाही मार्ग के जंगल से चंदवा पुलिस (Chandwa Police) ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था।
जिसकी पहचान करने में पुलिस (Police) पिछले 3 दिनों से जुटी हुई थी।
जिसके बाद पुलिस ने जगह जगह पोस्टर लगाकर लोगों से युवती को पहचानने की अपील की।
3 दिन बाद हुई शव की पहचान
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम रेखा देवी है जो की गुमला (Gumla) जिले के कोटाम की निवासी है।
पुलिस के अनुसार महिला की हत्या की गई है।
शरीर पर निशान
मृत महिला के गले मे निशान है। युवती का शव कंबल से ढका हुआ था।
पुलिस हर मामले से जांच कर रही है, चूंकि महिला शादी-शुदा है इस कारण सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।