देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव में गुरुवार को ईंट भट्टे (Brick Kilns) से एक अज्ञात महिला की अधजली शव (Dead Body) बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
इसकी सूचना रिखिया थाने की पुलिस को दी गई, रिखिया पुलिस सदल बल (Police Force) के साथ महेशमारा ईट के भट्टे पर पहुंची और शव को भट्टे से बाहर निकाला।
लेकिन महिला इतनी बुरी तरह से झुलसी हुई है कि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है।