लातेहार में खेत से मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी

पुलिस से घटना की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया

News Update
1 Min Read

लातेहार: जिला के सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के चंदनडीह ग्राम निवासी तुल्लु पांडेय का शव खेत से बरामद किया गया। शव (Dead Body) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।

खेत शव मिलने पर जीवित होने की आस लेकर स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिर्पोट (Post mortem Report) आने के बाद ही चल पायेगा।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल

शव बरामद होने की सूचना पर मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा व सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर सदर अस्पताल (Madhukar Sadar Hospital) पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस से घटना की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया।

Share This Article