कोडरमा के जंगल में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

0
25
#image_title
Advertisement

कोडरमा: जिले के करमा और छतरबर पंचायत की सीमा पर चिल्लीटांड जंगल (Chillitand Jungle) में रईसो डैम (Raiso Dam) के पास संदिग्ध हालात में एक युवक का शव (Dead Body) मिला।

शव खैर के पेड़ से लटका था।

उसकी शिनाख्त (Identification) नहीं हो पायी है।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान

घटना की सूचना पाकर ASP प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी (Station Incharge) द्वारिका राम और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। इसकी जांच के लिए खोजी कुत्ते को भी मंगाया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर आत्महत्या (Suicide) का रूप देने की कोशिश की गयी है।

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।