पलामू में रेलवे लाइन पर युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

युवक की पहचान पाटन के टनटन उपाध्याय के रूप में हुई है, शव को मेदिनीनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में रेलवे लाइन पर शुक्रवार को सुबह एक युवक का शव (Dead Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने युवकी हत्या (Murder) की आशंका व्यक्त की है।

युवक की पहचान पाटन के टनटन उपाध्याय (Tonton Upadhyay) के रूप में हुई है। शव को मेदिनीनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

मृतक के परिजनों ने हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। मृतक राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी का सदस्य था और 22 अप्रैल को होने वाले परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा की तैयारी में लगा था।

हत्या में शामिल व्यक्तियों को जल्द लाया जाएगा सामने

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार (Gautam Kumar) ने बताया कि बजरहा में रेलवे ट्रैक पर मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या समेत अन्य बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है।

हत्या में शामिल व्यक्तियों को जल्द सामने लाया जाएगा। वाहिनी के जिलाध्यक्ष विकास दुबे (Vikas Dubey) ने कहा कि गुरुवार की शाम टनटन उपाध्याय युवा वाहिनी के कार्यालय से शाम करीब 7 बजे वह निकला था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article