देवघर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

0
38
DEAD BODY RAILWAY TRACK
Advertisement

देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ के निकट शुक्रवार को रेलवे ट्रैक से मधुपुर पुलिस ने भोला पोद्वार (40 ) का शव (Dead Body) बरामद किया गया है। युवक मधुपुर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा निवासी था।

घटना के संबंध में मधुपुर थाना के एएसआइ कलाम अंसारी ने बताया कि RPF से सूचना मिली कि मधुपुर (Madhupur) के पूर्वी छोर रेलवे पोल संख्या 291/9 के पास एक युवक का शव पड़ा है।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई। पहचान के बाद पुलिस ने इसकी सूचना उसके स्वजनों को दे दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर (Deoghar) भेज दिया।