रांची: पिछले करीब 3 माह से RIMS में इलाजरत POCSO एक्ट के विचाराधीन कैदी अमित बारला की रविवार को मौत हो गई।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) में तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों की अनुशंसा के आधार पर 27 दिसंबर 2022 को उसे RIMS में भर्ती किया गया था।
खूंटी (Khunti) जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कोडाकेल गांव का था अमित बारला।
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी का आग्रह
इन धाराओं में जेल में था अमित बारला POCSO Act 117/2021, धुर्वा थाना में केस संख्या-105/2021, US/376/34 IPC & 08/12 के तहत बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद था।
जेल अधीक्षक ने RIMS अधीक्षक को पत्र लिख पूरे पोस्टमार्टम प्रोसेस (Post mortem Process) की वीडियोग्राफी (Videography) कराने का आग्रह किया है।