मध्य ग्रीस: मध्य ग्रीस (Central Greece) में तीन दिन पहले बुधवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी (Train and Freight Train) के बीच हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।
हेलेनिक फायर सर्विस (Hellenic Fire Service) ने यह जानकारी दी। यह हादसा एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास हुआ था। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई
ग्रीस (Greece) की हेलेनिक फायर सर्विस (Hellenic Fire Service) के प्रवक्ता वासिलियोस वाथरकोगियानिस (Vasilios Vatharkogiannis) ने मीडिया को बताया कि अभी भी बचाव अभियान चल रहा है।
कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद यात्री ट्रेन में आग लग गई थी।
इस हादसे में हमने बहुत से युवाओं को खो दिया: मित्सोताकिस
ग्रीस के PM किरियाकोस मित्सोताकिस ने (Kyriakos Mitsotakis) बुधवार शाम TV पर राष्ट्र के नाम दिए गए अपने संबोधन में कहा था कि यह ग्रीस के इतिहास की अब तक की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) है। इस हादसे में हमने बहुत से युवाओं को खो दिया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद विभाग के मंत्री Giorgos Gerapateritis और कोस्टास करमनलिस के अलावा रेलवे के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।