चेन्नई: केंद्र सरकार ने पिछले कई माह से रिक्त पड़े भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के अध्यक्ष पद के लिये देबाशीष पांडा का चयन किया है।
वित्त सेवा विभाग में सचिव के रूप में अपनी सेवायें दे चुके देबाशीष पांडा की नियुक्ति को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हरी झंडी दिखा दी है। पदभार ग्रहण करने के बाद वह अगला आदेश आने तक तीन साल तक पद बने रहेंगे।
इरडा में अध्यक्ष की कुर्सी मई 2021 से ही खाली थी। इरडा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सी खुंटिया मई 2021 में रिटायर हुये थे ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार पांडा को यह कुर्सी देने के लिये पद को रिक्त रखी हुई थी। पांडा जनवरी 2022 में रिटायर हुये हैं।