रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने गुरुवार को संपर्क से समर्थन अभियान के तहत रांची के डीबडीह में 8 बार इंटरनेशनल हॉकी (International Hockey) में भारत का नाम रोशन करने वाली कांति बा और उनके 16 वर्ष के पुत्र और नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर (National Basketball Player) अनिक लकड़ा से मुलाकात की।
इस दौरान BJP प्रदेश मंत्री काजल प्रधान एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिन्हा उपस्थित थीं।