आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्टीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP सरकार पूरी तरह से विफल है और वर्ष 2024 में उनकी पार्टी की पूरी कोशिश प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर BJP को हराने की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ला एंड आर्डर पूरी तरह से विफल है। आज पत्रकार, वकील के भेष में पुलिस अभिरक्षा में गोली मारी जा रही है।
आजमगढ़ (Azamgarh) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने के संबंध में शिवपाल यादव ने कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।
5 कार्य भी ढंग से नहीं किए
जनपद के रानी की सराय क्षेत्र के चडई गांव में CRPF जवान परविंद यादव (Parvind Yadav) के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि परविन्द यादव आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।
पत्नी को नौकरी भी मिलनी चाहिए। उन्होंने BJP द्वारा केंद्र सरकार (Central Government) के 9 साल के अवसर पर चलाए जा रहे अभियान पर निशाना साधा।
कहा कि यह केवल ठगने का काम किए हैं। 5 कार्य भी ढंग से नहीं किए हैं।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में पत्रकार और वकील के वेश में कोर्ट तक में हत्या हो जा रही है।
सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को भी बदनाम करने का प्रयास किया
सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को भी बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार (Corruption), महंगाई और बिजली के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर यह सरकार फेल है।
लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जीतेगी, इसके लिए सभी सेकुलर पार्टियों को एकजुट करने किया जा रहा है ताकि BJP को हर सीट पर हराया जा सके।
किसानों को नाराज कर यह लोग हवाई अड्डा बनाना चाहते
आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी का राष्टीय नेतृत्व तय करेगा।
पार्टी का जैसा फैसला होगा, उसका पूरा सम्मान किया जायेगा।
आजमगढ़ में एयरपोर्ट (Airport) के मुद्दे पर BJP नेताओं के बार-बार आरोप पर शिवपाल यादव ने कहा कि BJP सरकार की मंशा हवाई अड्डा बनवाने की है ही नहीं ।
किसानों को नाराज कर यह लोग हवाई अड्डा बनाना चाहते हैं। किसानों को सही मुआवजा देकर सहमति बनाना इनकी जिम्मेदारी है।