झारखंड

पतरातु रिसोर्ट पहुंचे G20 में शामिल डेलिगेट्स, हुआ स्वागत

रामगढ़: G20 में शामिल डेलिगेट्स (Delegates) शुक्रवार को रामगढ़ जिले (Ramgarh District) के पतरातू रिसोर्ट (Patratu Resort) पहुंचे। उन लोगों का स्वागत परंपरागत झारखंडी संस्कृति (Traditional Jharkhandi Culture) के साथ किया गया।

पतरातु रिसोर्ट के बाहर झारखंडी संस्कृति के आधार पर उकेरी गई कलाकृति और पूरे रिसोर्ट में झारखंड (Jharkhand) की कला के आधार पर बनाई गई मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

पतरातु रिसोर्ट पहुंचे G20 में शामिल डेलिगेट्स, हुआ स्वागत- Delegates included in G20 reached Patratu Resort, welcomed

पतरातु रिसोर्ट के आसपास आकर्षक फूल लगाए गए

रामगढ़ जिला प्रशासन (Ramgarh District Administration) की ओर से पतरातू रांची रोड (Patratu Ranchi Road) को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि डेलिगेट्स आने जाने में कोई परेशानी ना हो।

पतरातु रिसोर्ट के आसपास आकर्षक फूल लगाए गए हैं। झारखंड की संस्कृति पर आधारित तोरण द्वार भी बनाए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker