रांची: CM Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) से शनिवार को कांके रोड रांची (Kanke Road Ranchi) स्थित मुख्यमंत्री आवासीय (CM House) कार्यालय में गुरु सिंह सभा रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने आठ नवंबर को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) पर पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल (Gurunanak School) में आयोजित “प्रकाश उत्सव” (Prakash Utsav) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि (Chief Guest) सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल में ज्योति सिंह मथारू, गगनदीप सिंह सेठी, परमजीत सिंह टिंकू, प्रो. हरविंदर वीर सिंह, रंजीत सिंह हैप्पी, ऋषि छाबड़ा, हरप्रीत जग्गी, रणवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसप्रीत नागी, हरविंदर वेदी, हरगोविंद सिंह सहित अन्य शामिल थे।