दिल्लीअग्निकांड : CM केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा, जांच के आदेश

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में बीती शाम तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 12 लोग घायल हो गए।

शनिवार पूर्वाह्न करीब 11ः30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटनास्थल का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए

इसके साथ दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 12 लोग घायल हो गए।

घायलों को ग्रीन कारिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। दमकल की 30 गाड़ियों ने तड़के 3ः38 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इस घटना में 29 लोगों की गुमशुदशी की रिपोर्ट थाने में आई है। इनमें 24 महिलाएं एवं पांच पुरुष शामिल हैं।

Share This Article