भारत

दिल्ली सरकार ने 59 प्रतिशत Electric vehicle मालिकों को दी सब्सिडी

विभाग ने बताया कि पात्र इलेक्ट्रिक वाहनों के 57,796 मालिकों को विभिन्न कारणों से सब्सिडी नहीं दी गई है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत राज्य में 1,39,945 पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लगभग 59 प्रतिशत मालिकों को सब्सिडी दी है। परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी।

सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा में विधायक अजय महावर द्वारा उठाए गए सवाल के लिखित जवाब में परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी

विभाग ने बताया कि पात्र इलेक्ट्रिक वाहनों के 57,796 मालिकों को विभिन्न कारणों से सब्सिडी नहीं दी गई है।

इन वाहन मालिकों को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत वाहनों के पात्र नहीं होने और मालिकों द्वारा उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सब्सिडी नहीं दी गई है।

पात्र ईवी मालिकों को जल्द ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी

विभाग ने बताया कि कुछ मामलों में इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों द्वारा आवेदन नहीं करने के कारण भी सब्सिडी नहीं दी गई।

परिवहन विभाग ने कहा, ‘‘वाहन 4.0 डेटाबेस के अनुसार, 21 मार्च, 2022 तक दिल्ली में 1,39,945 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया गया है।

इसमें से 82,149 वाहन मालिकों को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2020 के तहत सब्सिडी दी गई है।’’

विभाग ने आश्वासन दिया है कि सभी पात्र ईवी मालिकों को जल्द ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker