भारत

Delhi High Court ने Google से भारतीय मसालों में गाय का गोबर और मूत्र होने संबंधी दावे वाले Video हटाने को कहा

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने Internet की दिग्गज कंपनी Google को निर्देश दिया है कि वह YouTube से ऐसे ‘‘मानहानिकारक’’ Video (Defamatory” Video) को प्रतिबंधित करे या हटाए, जिनमें ‘कैच’ सहित प्रमुख ब्रांड को यह दावा करके निशाना बनाया गया है कि इनमें गाय का गोबर और मूत्र मिलाया गया है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि प्रतिवादियों द्वारा इस तरह के वीडियो बनाना और अपलोड करना ‘‘Catch’’ ब्रांड वाले वादी के उत्पाद को ‘‘जानबूझकर बदनाम और अपमानित करने का प्रयास’’ है।
Delhi High Court ने Google से भारतीय मसालों में गाय का गोबर और मूत्र होने संबंधी दावे वाले Video हटाने को कहा-Delhi High Court asks Google to remove video claiming cow dung and urine in Indian spices

वादी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा

न्यायमूर्ति संजीव नरुला (Sanjeev Narula) ने कहा, ‘‘YouTube पर उपलब्ध ऐसे Video पर टिप्पणियों के अवलोकन से पता चलता है कि लोगों को प्रभावित किया जा रहा है और इस तरह के झूठे बयानों पर विश्वास दिलाया जा रहा है, जिसके चलते वादी (Dharmapal Satyapal Sons Private Limited) को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।’’

Delhi High Court ने Google से भारतीय मसालों में गाय का गोबर और मूत्र होने संबंधी दावे वाले Video हटाने को कहा-Delhi High Court asks Google to remove video claiming cow dung and urine in Indian spices

मामले से संबंधित तीन Video हटाए गए

कथित तौर पर Video अपलोड करने वाले दो प्रतिवादियों पर अदालत ने एकतरफा कार्यवाही (Ex Parte Action) की क्योंकि वे सुनवाई में शामिल नहीं हुए।

अदालत को Google के वकील द्वारा सूचित किया गया कि उसके पूर्व के निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई की गई और मामले से संबंधित तीन Video हटाए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker