DSSSB Recruitment : वर्ष 2023 बहुत से लोगों के घर में खूब खुशियां ले कर आने वाला है। इस साल बहुत से जगहों पर वेकेंसी (Vacancy) निकली है।
नौकरी के लिए बेताब लोगों के लिए ये काफी अच्छा मौका हैं। बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) की ओर से निकाली गई TGT, PGT, असिस्टेंट, PA, लैब असिस्टेंट समेत 40 तरह के पदों पर 1841 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 17 अगस्त से शुरू होगी।
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 15 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 528 पद अनारक्षित हैं।
714 पद OBC, 168 SC , 231 पद ST और 200 EWS के लिए आरक्षित हैं। इसी के साथ आवेदन फीस 100 रुपये है. वहीं SC, ST, महिलाओं, दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।
आवेदकों की योग्यता
म्यूजिक टीचर – BA म्यूजिक या 12वीं के बाद संगीत विशारद परीक्षा/ संगीत रत्न डिप्लोमा
TGT स्पेशल एजुकेशन टीचर (TGT Special Education Teacher) के लिए योग्यता
Graduation and B.Ed or B.Ed व दो साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा। या स्पेशल एजुकेशन (Special Education) में दो साल का PG डिप्लोमा एवं CTET ।
आवेदकों की ली जाएगी परीक्षा
सभी पदों के लिए वन टियर एग्जाम (One Tier Exam) होगा। इसके बाद पद के हिसाब से स्किल टेस्ट होंगे।
1.लिखित परीक्षा
2.कौशल परीक्षा
3.दस्तावेज सत्यापन
4.चिकित्सा परीक्षण
किन पदों पर वैकेंसी उपलब्ध
म्यूजिक टीचर – डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (Music Teacher – Directorate of Education) – 182 पद
TGT स्पेशल एजुकेशन टीचर – डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन — 581 पद
पब्लिसिटी असिस्टेंट – डायरेक्टोरेट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी – 1
फोटोग्राफर – डायरेक्टोरेट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी – 3
सर्विलेंस वर्कर – NDMC- 13
लैब असिस्टेंट – दिल्ली जल बोर्ड- 11
लैब असिस्टेंट ग्रेड – 4 -A&FW – 138
असिस्टेंट (OT/ CSSD) – 118
टेक्निशियन (OT/ CSSD) – 72
रेडियोग्राफर (A&FW ) – 32
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 244
EVGC (पुरुष ) – 138
EVGC (महिला ) – 50
PGT इंग्लिश पुरुष – 21
PGT इंग्लिश महिला – 8
TGT कंप्यूटर साइंस – 6
होम्योपैथिक कंपाउंडर – 9