सभी पूजा समितियों को 51 हजार रुपये सहयोग राशि देने की मांग

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से पलामू की सभी पूजा समितियों (Worship committees) को 51 हजार रुपये सहयोग राशि (Contribution amount) देने की मांग की है।

सभी पूजा समिति को आर्थिक सहयोग करना चाहिए

बुधवार को CM के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में Corona के कारण पूरा देश आर्थिक समस्या से जूझ रहा है।

पलामू प्रमंडल (Palamu Division) इस वर्ष सुखाड़ से प्रभावित होने के कारण यहाँ की व्यवसायिक गतिविधियों भी प्रभावित हूई है। उपायुक्त के माध्यम से दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि दूर्गोत्सव पूरे राज्य का अतिमहत्वपूर्ण पर्व है।

ऐसे में राज्य सरकार (State Government) को पहल करते हुए सभी पूजा समिति को आर्थिक सहयोग करना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी, उपाध्यक्ष ललन सिन्हा, मंत्री सतीश तिवारी, वीएम पांडेय, हरिशंकर सिंह, प्रदीप जायसवाल, कमल गुप्ता, मनीष भिवानियां व मोनू सिंह शामिल, संजय राज व जितेन्द्र सोनी शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article