भारत

PM मोदी जब भी जापान जाते हैं, भारत में होती है नोटबंदी: मल्लिकार्जुन खड़गे

बेंगलुरू: Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को आरोप लगाया कि PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जब भी जापान (Japan) जाते हैं, तो वह भारत (India) में नोटबंदी लागू कर देते हैं।

खड़गे ने यहां कांटीरवा स्टेडियम में कर्नाटक (Karnataka) की नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, पिछली बार जब PM मोदी जापान गए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के बैंक नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बार, उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

PM मोदी जब भी जापान जाते हैं, भारत में होती है नोटबंदी: मल्लिकार्जुन खड़गे- Demonetisation takes place in India whenever PM Modi visits Japan: Mallikarjun Kharge

PM मोदी देश के लोगों को परेशान करना चाहते: खड़गे

उन्होंने कहा, इन कदमों से देश को फायदा नहीं होगा। इसके बजाय देश को नुकसान होगा। PM मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं।

खड़गे ने कहा कि राज्य में नई Congress सरकार वह है, जो प्यार फैलाती है।

PM मोदी जब भी जापान जाते हैं, भारत में होती है नोटबंदी: मल्लिकार्जुन खड़गे- Demonetisation takes place in India whenever PM Modi visits Japan: Mallikarjun Kharge

आठ अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली

उन्होंने कहा, यह सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी। हम अलग-अलग बातें कहने और करने वाली BJP के विपरीत अपनी बात रखेंगे।

सिद्दारमैया और D.K. शिवकुमार ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। आठ अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker