रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के वार्ड-51, 52 और 53 के 552 घरों में डेंगू (Dengue) के लार्वा मिलने के मामले को मेयर डॉ. आशा लकड़ा (Dr. Asha Lakda) ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर आयुक्त को कई दिशा-निर्देश दिया है।
कोल्ड फागिंग और हैंड स्प्रे कराएं
Mayor ने नगर आयुक्त को कहा कि नगर निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कोल्ड फॉगिंग (Cold Fogging) और नालियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैंड स्प्रे (Hand Spray) कराएं।
इस कार्य के लिए उन्होंने नगर आयुक्त सहित स्वास्थ्य शाखा (Health Branch) के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रोस्टर तैयार कर 53 वार्डों में फॉगिंग और हैंड स्प्रे कराएं।
मिनी एचवाइडीटी (HYDT) के टंकी की जांच कराएं
मेयर ने कहा कि खासकर जिन वार्डों में डेंगू के लार्वा (Dengue Larvae) मिले हैं, वहां नियमित रूप से कोल्ड फोगिंग और हैंड स्प्रे कराएं।
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार एसटीएफ (STF) कर्मियों को नालियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैंड स्प्रे कार्य में लगाएं।
इसके अलावा मेयर(Mayor) ने नगर आयुक्त से यह भी कहा है कि 53 वार्डों में अधिष्ठापित मिनी एचवाइडीटी (HYDT) के टंकी का भी जांच कराएं। जिन जगहों पर टंकी के पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है, वहां टंकी में जमा पानी में भी डेंगू के लार्वा होने की संभावना है।
साफ पानी में पनपते हैं डेंगू के लारवा
उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में पानी का स्टोरेज (Water Storage) अधिक दिनों तक न करें।
छोटे बर्तनों और पुराने टायर में जमा बारिश के पानी को हटाएं। चूंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए सावधानी बरतें और डेंगू से स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित करें।