भारत

राजधानी दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी आगोश में लिया, शीतलहर ने बढाई ठंड, visibility घटकर 50 मीटर पहुंची

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को शीतलहर चली और घने कोहरे (Cold Wave And Dense Fog) के कारण शहर के कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर पर पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 10 ट्रेनें डेढ़ घंटे से साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही हैं।

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी आगोश में लिया, शीतलहर ने बढाई ठंड, visibility घटकर 50 मीटर पहुंची - Dense fog enveloped the capital Delhi, cold wave increased the cold, visibility reduced to 50 meters

सोमवार को घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा

दिल्ली में रविवार को एक ‘ठंडा दिन’ दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार, एक ‘ठंडा दिन’ तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए।

सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम का अभी तक का सबसे कम तापमान था।

राजधानी दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी आगोश में लिया, शीतलहर ने बढाई ठंड, visibility घटकर 50 मीटर पहुंची - Dense fog enveloped the capital Delhi, cold wave increased the cold, visibility reduced to 50 meters

रिज क्षेत्र में तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री कम, तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह राष्ट्रीय राजधानी का सबसे ठंडा इलाका रहा।

रिज और आयानगर मौसम केंद्रों (Ridge and Ayanagar weather stations) में सोमवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: चार डिग्री सेल्सियस और 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा।

राजधानी दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी आगोश में लिया, शीतलहर ने बढाई ठंड, visibility घटकर 50 मीटर पहुंची - Dense fog enveloped the capital Delhi, cold wave increased the cold, visibility reduced to 50 meters

कुछ दिनों तक छाया रहेगा कोहरा

पंजाब के बठिंडा और राजस्थान के बीकानेर में दृश्यता शून्य रही, जबकि अंबाला, हिसार, अमृतसर, पटियाला, गंगानगर, चूरू और बरेली में दृश्यता घटकर 50 मीटर और उससे नीचे पहुंच गई।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा।

IMD  के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा’, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा’, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा’ माना जाता है।

राजधानी दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी आगोश में लिया, शीतलहर ने बढाई ठंड, visibility घटकर 50 मीटर पहुंची - Dense fog enveloped the capital Delhi, cold wave increased the cold, visibility reduced to 50 meters

IMD  के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है। शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो।

न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने पर ‘‘भीषण’’ शीतलहर (Cold Wave) की घोषणा की जाती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker