देवघर में प्रतिनियुक्त 1436 पुलिसकर्मियों की बढ़ायी गयी समयावधि

झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने इसको लेकर आदेश जारी किया है

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर : देवघर जिले में प्रतिनियुक्त 1436 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि (Deputation Period Of Policemen) बढ़ायी गयी है। झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने इसको लेकर आदेश जारी किया है

1436 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि दो अक्टूबर तक विस्तारित

जारी आदेश में कहा गया है कि देवघर जिले में श्रावणी मेले (भादो और अढ़ैया मेला) को लेकर 30 जून से एक सितंबर तक प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में से 1436 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि दो अक्टूबर तक विस्तारित की जाती है।

रांची -32, सिमडेगा -20, जमशेदपुर 02, पलामू-01, लातेहार-20,गढ़वा-20,रामगढ़ -10,साहेबगंज-15,धनबाद -02,गोड्डा-01,सरायकेला-20,हजारीबाग-01, CID -04,स्पेशल ब्रांच-15, JPA-03, ITC-02,पदमा 18,जैप 2-570,जैप 3 530, जैप 7-150।

Share This Article