देवघर पुलिस ने गैंगस्टर बाबा सहित 9 को भेजा जेल

News Alert
2 Min Read

देवघर: देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने बाबा सहित गिरोह (Gangster Baba Gang) के नौ सदस्यों को जेल (Jail) भेज दिया है।

इस बात SP कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में SP सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि पुलिस ने बाबा परिहस्त सहित उसके गिरोह के सदस्यों को धनबाद जिले के मैथन डेम के समीप पूरी नाकेबंदी (Blockade) कर पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को अभिषेक भारद्वाज, रितिक सिंह व आशुतोष कुमार देव की गिरफ्तारी हुई। उसके बयान पर कुंडा पुलिस ने बिटन तुरी के घर छापेमारी (Raid) की और उसे गिरफ्तार किया।

Deoghar Gangster Baba Gang

पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया

उसने अपने बयान में बताया कि पप्पू ठाकुर के ऊपर राहुल मिश्रा, छोटू धपरा, अभिषेक भारद्वाज, रितिक सिंह व आशुतोष कुमार देव फायरिंग कर आये और उसे हथियार रखने को दिया, जिसे पुलिस ने उसके घर से बरामद किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पुलिस ने सरगना बाबा सहित राहुल मिश्रा, अंकित मिश्रा, जितेंद्र सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर देवघर आई।

Deoghar Gangster Baba Gang

पुलिस ने कुल मिलाकर नौ लोगों को पकड़ा हैं. SP ने बताया कि बाबा के विरुद्ध कई थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमा (Criminal Trial) दर्ज़ हैं. साथ ही बाबा को जिला बदर भी किया गया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

Share This Article