हजारीबाग: चौपारण झारखंड-बिहार के जीटी रोड (GT Road) समेकित चेकपोस्ट चोरदाहा में जिला प्रशासन ने तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दिया है, जो 8-8 घंटे शिफ्ट के हिसाब से पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान के सहयोग से झारखंड से बिहार व अन्य प्रदेश जाने वाले वाहन जिसमें कोयला, बालू, चिप्स, शराब, लकड़ी सहित मादक पदार्थों की तस्करी की जांच करेंगे।
मालूम हो कि हजारीबाग जिले से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला, पत्थर चिप्स, लकड़ी, चारकोल, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी जोर शोर से किया जा रहा था। जिस पर रोकथाम के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है।
कानूनी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन अलर्ट
जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने समेकित चेकपोस्ट, चोरदाहा पर विशेष नजर रखने का निर्देश दी है। चेकपोस्ट पर 24 घंटे चेकिंग के लिए तीन शिप्ट के लिए तीन मजिस्ट्रेट (Three Magistrates) व तीन पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमें बीसीओ सह प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भूपनाथ महतो एवं सअनि सहदेव मुंडा, कनीय अभियंता मनरेगा पंकज कुमार व सअनि चंद्राय सोरेन एवं कनीय अभियंता 15 वें वित्त जियाउल हक अंसारी व सअनि अजय कुमार मिश्रा सहित पुलिस जवान नियुक्त है।
इनके द्वारा वाहनों की जांच कर अवैध कारोबार को रोकना है और चेकपोस्ट के रास्ते झारखंड से अवैध रूप से कोयला, पत्थर चिप्स, गौतम बुद्धा जंगल का लकड़ी, चारकोल, शराब और नशीले मादक पदार्थ में गांजा, डोडा, अफीम की तस्करी पर अंकुश लग सके।
तस्करों (Smugglers) के विरुद्ध चल रहे अभियान से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और प्रतिदिन झारखंड से लाखों रुपये की राजस्व के नुकसान पर विराम लग रहा है।