खूंटी में गाड़ी की टक्कर से विक्षिप्त महिला की मौत

News Alert
1 Min Read

खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र (Karra Police Station Area) के डोड़मा-गोविंदपुर पथ पर कुरीद नाला के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से भोंदो देवी नामक विक्षिप्त महिला की मौत (Death) हो गयी। वह जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बरवादाग गांव की रहने वाली थी।

Police ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है

मृतक महिला के भाई गंदुर प्रधान ने बताया कि उसकी बहन घर में नहीं रहती थी। घूम-घूम कर अपना समय गुजारती थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

जरयिागढ़ थाना की Police ने शव का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

Share This Article