Redmi 10A : रेडमी 10A (Redmi 10A) की लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट पर इसका पेज लाइव कर दिया है।
बता दें कि कंपनी ने इस फोन को चीन में हाल ही में लॉन्च किया है, और इसे लेकर काफी अफवाहें भी आ चुकी है। लेकिन अब शियोमी इंडिया ने इसकी भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने इसे देश का स्मार्टफोन कहा है, और बताया है कि इस फोन को 20 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इसे Desh ka smartphone कहा है, और बताया है कि इस फोन को 20 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जाएगा।
शियोमी ने इस फोन के लिए #Deskkasmartphone का इस्तेमाल किया है, और साथ में Notify Me बटन भी लाइव कर दिया है।
कंपनी ने फोन को लेकर कुछ जानकारियां शेयर की है, और सबसे पहले कंपनी ने बताया है कि ये शानदार परफॉर्मेंस के साथ आएगा, और ये भी कहा है कि इसका स्मूथ और स्विफ्ट प्रोसेसर यूज़र को सारे काम आसानी से करने देगा।
इसके अलावा इसे लेकर शानदार Storage की बात सामने आई है। कंपनी ने कहा है कि इसके रैम बूस्टर के साथ आप अपने काम के बीच आराम से स्विच कर सकेंगे।
Redmi 10A, शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा, और इसके स्क्रीन को लेकर कंपनी ने ये भी खुलासा किया है कि इसका बड़ा डिस्प्ले सिनेमैटिक एक्सरिएंस देगा।
Redmi 10A के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके फीचर्स की डिटेल मौजूद है। स्मार्टफोन में 6.53-inch की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जो 400 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर पर काम करता है, जो PowerVR8320 GPU के साथ आता है।
फोन में 13MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो LED फ्लैश के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच में लगा होगा।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आ सकता है। इसका वजन लगभग 194 ग्राम होगा।
खास होगी बजट फोन की बैटरी
इसके बैटरी को लेकर भी Shaandar का इस्तेमाल किया गया है, और रिवील किया है कि इसकी दो दिन चलने वाली बैटरी यूज़र के सभी कामों को आसानी से पूरा करने में मदद करेगी।
अब बात करें कैमरे की तो ग्राहकों को इसमें शानदार कैमरा दिया जाएगा। फोटो को देखें तो इसमें डुअल लेंस के साथ एक AI लेंस और एक फ्लैश देखा जा सकता है।
हालांकि कंपनी ने इसे लेकर बताया है कि इस फोन में कई तरह के फोटोग्राफी मोड मिलेंगे। आखिर में बताया गया है कि आने वाला ये फोन एरगोनोमिक ग्रिप के साथ शानदार डिज़ाइन में आएगा।