झारखंड

झारखंड : ICICI बैंक में बड़े फर्जीवाड़े का मामला आया सामने

देवघर : जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बैंक में फर्जी खाता खोलकर उसमें से करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है।

इस बात का पता उस वक्त चला, जब नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया रोड के अंबेडकर चौक मोहल्ला निवासी अरुण बर्णवाल ने थाना में इसकी शिकायत की।

पुलिस ने अरुण बर्णवाल की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अब इस बात का पता लगाया जायेगा कि आखिर बैंक से करोड़ों की राशि किस बात के लिए ट्रांसफर की गयी है।

शिकायतकर्ता अरुण बर्णवाल ने बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मियों ने फर्जीवाड़ा कर बैंक में दो खाते खोल दिये। इनमें से एक करंट अकाउंट और दूसरा सेविंग अकाउंट है। ये दोनों अकाउंट्स साल 2012 में ही खोले गये थे।

अरुण बर्णवाल का कहना है कि उन्होंने कभी भी आईसीआईसीआई बैंक में खाता नहीं खुलवाया है। बैंक में खुले इस फर्जी खाता में भारी लेन-देन की वजह से अरुण बर्णवाल को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा, तो उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली।

अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगायी है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker