देवघर फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 86,600 रुपए की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

0
17
Advertisement

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा पुल के पास दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी से 86,600 रुपए लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

लूट की यह वारदात स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट मो तबारक अंसारी के साथ हुई है।

सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों का पता लगाने का प्रयास है।

बहुत जल्द पुलिस इस लूटकांड का खुलासा करेगी।मामले में विक्टिम ने नगर थाना में मामला भी दर्ज कराया है।

क्या है मामला

विक्टिम मोण् तबारक अंसारी ने बताया कि मंगलवार को वह कलेक्शन के लिए चितोलोढि़या गांव गए थे।

वहां से 86,600 रुपए का कलेक्शन करके बाइक पर सत्संग चौक स्थित इलाहाबाद बैंक जमा कराने जा रहे थे।

इसी क्रम में जब वह कोरियासा पुल के पास पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर बाइक ने उसकी बाइक को ओवरटेक किया और बाइक पर सवार दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर उससे पैसे लूट लिये। इसके बाद दोनों कोरियासा मोड़ की ओर भाग गये।