झारखंड

झारखंड में BCCL कर्मियों के बीच बोनस के 255 करोड़ का हुआ भुगतान

सिर्फ बीसीसीएल ही नहीं ईसीएल में भी शुक्रवार को ही बोनस भुगतान कर दिया गया

धनबाद: BCCL कर्मियों के खाते में शुक्रवार को ही बोनस का पैसा चला गया। 72,500 की दर से 37 हजार से अधिक बीसीसीएलकर्मियों के बीच 255 करोड़ का भुगतान किया गया। यह जानकारी निदेशक वित्त समीरण दत्ता ने दी।

11 अक्तूबर तक भुगतान करना था, लेकिन शनिवार एवं रविवार को देखते हुए शुक्रवार को ही भुगतान कर दिया गया। कुछ एरिया में बोनस का भुगतान शनिवार को होगा।

वित्त निदेशालय की ओर से बताया गया कि कुछ एरिया ने इंडेंट भेजने में देरी के कारण शनिवार को भुगतान किया जाएगा।

सिर्फ बीसीसीएल ही नहीं ईसीएल में भी शुक्रवार को ही बोनस भुगतान कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों को मिलाकर बोनस का आर्थिक इंपैक्ट लगभग 1600 करोड़ के आसपास है।

बीसीसीएल में बोनस भुगतान के बाद पूजा बाजार में शनिवार से तेजी का रुख देखने को मिल सकता है। हालांकि जानकार बताते हैं कि बोनस की घोषणा के बाद ही कोयलांचल का बाजार गुलाजर हो गया था।

अब तो बोनस का भुगतान भी हो गया है, तो स्वाभाविक है कि इसका बाजार में असर देखने को मिलेगा। मालूम हो कि कोल सेक्टर में अबतक का सर्वाधिक बोनस इसी बार मिला है।

पिछले साल के मुकाबले 4000 रुपए ज्यादा बोनस भुगतान किया गया है। पिछले साल 68,500 रुपए मिला था। इस बार 72,500 रुपए का भुगतान प्रति कोयलाकर्मी किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker