धनबाद : पांच माह की गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता का कराया गर्भपात

News Desk
1 Min Read

धनबाद: दुष्कर्म (Rape) पीड़ित पाकुड़ निवासी (Pakur Resident) 14 वर्षीया नाबालिग आदिवासी का शुक्रवार को SNMMCH में गर्भपात कराया गया।

बच्ची पांच माह की गर्भवती (Pregnant) थी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उसका गर्भपात (Abortion) कराया।

जांच में बच्ची गर्भवती पाई गई

बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। उसे चिकित्सकों के गहन निगरानी में रखा गया है। बता दें कि बच्ची की मां उसे और उसके पिता को छोड़कर चली गई थी।

वह शराबी पिता और बूढ़ी दादी के साथ रहती थी। पाकुड़ चाइल्ड लाइन (Pakur Child Line) की टीम ने बच्ची को लिट्टीपाड़ा हटिया के पास से बरामद कर उसे बाल कल्याण समिति पाकुड़ (Child Welfare Committee Pakur) को सौंपा था। वहां जांच में बच्ची गर्भवती पाई गई थी।

TAGGED:
Share This Article