धनबाद: पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर में अवैध लॉटरी कारोबार (Illegal Lottery Business) करने वाले धंधेबाजों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार धंधेबाजों (Traders) में चंदन कुमार, शिव कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, आकाश कुमार, वसीर, भरत भुइयां, सरयू भुईंया, प्रकाश भुईंया एवं इकबाल उर्फ सोनू शामिल हैं।
900 नकली लॉटरी का टिकट बरामद
धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि अवैध लॉटरी गिरोह (Illegal Lottery Gang) पर कार्रवाई की गई है। साथ ही इस कार्रवाई में पुलिस को तीन, दो पहिया वाहन तीन बाइक भी जब्त की है।
इसके साथ ही 10 मोबाइल और नगद 14460 रुपए के विभिन्न नाम से 900 नकली लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है। वहीं, पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।